लॉन्च हुई कावासाकी की ये दमदार बाइक, कीमत 7.93 लाख रुपए
लॉन्च हुई कावासाकी की ये दमदार बाइक, कीमत 7.93 लाख रुपए
कावासाकी ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Kawasaki Versys 650 के MY2025 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है
वही कंपनी ने इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपए रखी गई है
कावासाकी ने वर्सेस 650 के 2025 मॉडल को भारतीय सड़कों पर उतारकर एक बार फिर मिड-सेगमेंट एडवेंचर बाइक्स की दुनिया में हलचल मचा दी है
इस बाइक को खासतौर पर उन राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो लॉन्ग टूरिंग के साथ-साथ शहर में भी दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं
कंपनी ने इस नए वर्जन को केवल एक ही कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो इसे प्रीमियम और स्लीक लुक देता है
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें वही 649cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 66 bhp की मैक्सिमम पावर और 61 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
नई Kawasaki Versys 650 में कई मॉडर्न और राइडर-फ्रेंडली फीचर्स को शामिल किया गया है
इसके फीचर्स में 5-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,USB चार्जिंग पोर्ट , LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स से लैस है
लॉन्च हुई कावासाकी की ये दमदार बाइक, कीमत 7.93 लाख रुपए
लॉन्च हुई कावासाकी की ये दमदार बाइक, कीमत 7.93 लाख रुपए









