रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी Classic 350, बुलेट और हंटर को छोड़ा पीछे
रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी Classic 350, बुलेट और हंटर को छोड़ा पीछे
मार्च 2025 में रॉयल एनफील्ड ने घरेलू टू-व्हीलर मार्केट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 88,050 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो मार्च 2024 की तुलना में 33.32% की शानदार बढ़ोतरी है।
इसकी बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान Classic 350 का रहा, जिसने बिक्री के मामले में कंपनी की अन्य लोकप्रिय बाइक्स Bullet 350 और Hunter 350 को पछाड़ते हुए फिर से टॉप पोजिशन हासिल की
क्लासिक 350 की लगातार मजबूत मांग यह साबित करती है कि यह मॉडल अब भी ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है।
Bullet 350 की नई जनरेशन भी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स पा रही है। मार्च 2025 में इसकी कुल 21,987 यूनिट्स बिकीं, जिससे साफ है कि इसका नया डिजाइन और इंजन परफॉर्मेंस ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।
वहीं, Hunter 350 ने भी बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखते हुए 16,958 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 8% ज्यादा है।
इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च की गई Guerilla 450 ने 831 यूनिट्स के साथ एंट्री की, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में शामिल Shotgun 650 की बिक्री 224 यूनिट्स रही।
अगर बात करें बिक्री वृद्धि की, तो मार्च 2025 में Classic 350 की बिक्री में 8.07% की बढ़ोतरी दर्ज की गई
Bullet 350 की बिक्री में 14.25% इजाफा हुआ और Meteor 350 की बिक्री में 23.66% का उछाल देखने को मिला।
नई बाइक्स और लगातार आ रहे अपडेट्स के चलते उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में रॉयल एनफील्ड की बिक्री और भी रफ्तार पकड़ेगी।
रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी Classic 350, बुलेट और हंटर को छोड़ा पीछे
रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी Classic 350, बुलेट और हंटर को छोड़ा पीछे










