दुनिया की सबसे ताकतवर हाइब्रिड सुपरकार Lamborghini Temérario भारत में हुई लॉन्च, देखें
दुनिया की सबसे ताकतवर हाइब्रिड सुपरकार Lamborghini Temérario भारत में हुई लॉन्च, देखें
Lamborghini ने भारत में अपनी अब तक की सबसे पावरफुल और एडवांस हाइब्रिड सुपरकार Temérario को लॉन्च कर दिया है
Temérario में दिया गया 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और तीन इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 920hp की पावर जनरेट करते हैं
यह कार 10,000rpm तक रेव कर सकती है, जो इसे दुनिया की सबसे तेज घूमने वाली V8 इंजन वाली कार बनाता है
यह कार 0 से 100 की रफ्तार ये महज 2.7 सेकंड में रफ्तार पकड़ सकती है
इसमें 3.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे आप 7kW की AC चार्जिंग से सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं
Lamborghini ने पहली बार इस सुपरकार में ड्रिफ्ट मोड शामिल किया है जो स्टाइलिश स्लाइड्स और परफेक्ट ट्रैक कंट्रोल भी मिलेगा
इस कार में 4 मोड़ दिए है जो Citta , Strada , Sport , Corsa है और इसको 100 से 0 किमी/घंटा की रफ्तार को सिर्फ 32 मीटर में रोक सकते हैं
इस सुपरकार का लुक Huracan और Gallardo से इंस्पायर्ड है, लेकिन Revuelto से भी कई मॉडर्न एलिमेंट लिए गए हैं
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है
दुनिया की सबसे ताकतवर हाइब्रिड सुपरकार Lamborghini Temérario भारत में हुई लॉन्च, देखें
दुनिया की सबसे ताकतवर हाइब्रिड सुपरकार Lamborghini Temérario भारत में हुई लॉन्च, देखें










