मई में लॉन्च होगी ये 4 दमदार कारें, देखें लिस्ट में कौन कौन शामिल
मई में लॉन्च होगी ये 4 दमदार कारें, देखें लिस्ट में कौन कौन शामिल
सबसे पहले बात करें नई 2025 Kia Carens की तो इस कार का 8 मई को इसके नए मॉडल से पर्दा उठेगा
इस कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ESC, TPMS और कई गजब के फीचर्स से लैस है
इसके बाद नाम आता है MG Windsor EV का इस कार को बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने जा रही है, जिससे इसकी रेंज और परफॉर्मेंस दोनों शानदार होने वाली है
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS लेवल 2, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लैस है
इस कार का मुकाबला भारत में Tata Nexon EV, Mahindra XUV400, Tata Curve EV जैसी कारों से होता है
इसके बाद नाम आता है 21 मई को टाटा भी एक नई कार को लॉन्च कर सकती है हालांकि अभी इसका खुलासा ही हुआ है
सोशल मीडिया ख़बरों की माने तो Altroz Facelift या Harrier EV को लॉन्च कर सकती है
इसके बाद नाम आता है Volkswagen Golf GTI का इस मई महीनें में कंपनी Golf GTI को भारत में दोबारा लॉन्च करने जा रही है
यह कार लिमिटेड नंबर्स में CBU के तौर पर लाई जाएगी और इसका सीधा टारगेट स्पोर्ट्स कार लवर्स होंगे
मई में लॉन्च होगी ये 4 दमदार कारें, देखें लिस्ट में कौन कौन शामिल
मई में लॉन्च होगी ये 4 दमदार कारें, देखें लिस्ट में कौन कौन शामिल










