टाटा की एंट्री-लेवल कार हुई और सस्ती, जानें 60 हजार रुपये के ऑफर की पूरी जानकारी

अगर आप नए साल में कम कीमत वाली, भरोसेमंद और फीचर-पैक कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो Tata Tiago शानदार विकल्प है
टाटा मोटर्स ने जनवरी 2026 के लिए अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक पर जबरदस्त ऑफर पेश किया है
इस महीने कंपनी अपनी सबसे किफायती कार पर 60,000 रुपये तक की कुल बचत का मौका दे रही है
कंपनी की ओर से यह ज्यादा लाभ MY2025 वर्जन पर दिया जा रहा है, जिसमें कंज्यूमर बेनिफिट और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं
वहीं, जो ग्राहक नया MY2026 मॉडल खरीदना चाहते हैं, उन्हें भी लगभग 35,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है
मौजूदा समय में Tata Tiago की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये रखी गई है
यह कार पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक विकल्पों के साथ आती है, जिससे हर तरह के खरीदारों को विकल्प मिल जाता है
2025 टाटा टियागो में हल्के लेकिन असरदार डिजाइन अपडेट देखने को मिलते हैं
इसके केबिन की बात करें तो इसमें नई कलर स्कीम और मेलेंज फैब्रिक सीट्स मिलती हैं, जो अंदर बैठते ही प्रीमियम फील देती हैं
टाटा टियागो में  भरोसेमंद 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है
ऑफर से जुड़ी पूरी जानकारी और शर्तें जानने के लिए अपने नजदीकी अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें।
More Stories