टाटा मोटर्स इस सेडान कार पर दे रही है 60000 रुपये का गजब डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए

अगर आप इस महीने एक भरोसेमंद और किफायती सेडान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो टाटा मोटर्स ने शानदार मौका पेश किया है
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर पर जबरदस्त छूट दे रही है
जनवरी 2026 में MY2025 स्टॉक वाली टाटा टिगोर पर कुल मिलाकर 60 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है
नया मैन्युफैक्चरिंग ईयर लेना चाहते हैं, तो MY2026 टिगोर पर भी करीब 35,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है
टाटा टिगोर की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख से शुरू होकर 8.74 लाख रुपये तक जाती है
टिगोर की खास बात यह है कि यह पेट्रोल, iCNG और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में उपलब्ध है
2025 टिगोर में ग्रिल और फ्रंट बंपर को थोड़ा रिफ्रेश किया गया है, कुछ वैरिएंट में बूटलिड स्पॉइलर दिया गया है
कार के अंदर कदम रखते ही नई इंटीरियर थीम नजर आती है, सभी वैरिएंट में अब इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील मिलता है
2025 टिगोर XT में अब 3.5-इंच म्यूजिक डिस्प्ले, स्टीयरिंग कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं
नई टिगोर XZ में LED हेडलैंप, DRL, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, साथ ही एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की सुविधा मिलती है
बाजार में टिगोर का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा से होता है
ज्यादा जानकारी या ऑफर्स की पूरी डिटेल जानने के लिए अपने नजदीकी शोरूम में विज़िट करें
More Stories