टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV को दो नए शानदार कलर में किया पेश, देखें कीमत

टाटा मोटर्स ने Nexon EV 45 को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए दो नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं
नए कलर स्कीम में Pure Grey और Ocean Blue शामिल हैं, जो खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हैं जो EV में भी प्रीमियम लुक चाहते हैं
दोनों नए रंग सिर्फ डुअल-टोन अवतार में उपलब्ध हैं, यानी ब्लैक रूफ के साथ SUV को मिलता है स्पोर्टी और मॉडर्न टच
कलर के अलावा Nexon EV में कोई मैकेनिकल या फीचर बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नया लुक इसे फिर से चर्चा में ले आया है
Nexon EV की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 17.49 लाख रुपये तक जाती है
45 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये रखी गई है
दिसंबर 2025 में Nexon EV ने 1 लाख यूनिट की बिक्री का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया—जो भारतीय EV बाजार के लिए मील का पत्थर है
जब Nexon EV पहली बार 2020 में आई थी, तब EV को लेकर लोगों में झिझक थी—रेंज, कीमत और चार्जिंग को लेकर
शुरुआती 230 किमी की रेंज से लेकर अब C75 साइकिल पर 375 किमी तक पहुंचना, Nexon EV की सबसे बड़ी ताकत बनी
जहां पहले 8 साल/1.6 लाख किमी की बैटरी वारंटी मिलती थी, वहीं अब कुछ वेरिएंट में लाइफटाइम बैटरी कवरेज भी दिया जा रहा है
टाटा मोटर्स ने 1,000+ शहरों में 1,200+ EV आउटलेट, 5,000 से ज्यादा प्रशिक्षित टेक्नीशियन और मजबूत चार्जिंग नेटवर्क खड़ा किया है
More Stories