सुजुकी ने पेश किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और फीचर्स ने मचाया शोर
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने आखिरकार अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access को लॉन्च कर दिया है
सुजुकी ने इसकी बुकिंग भी अधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है जो सुजुकी की अधिकृत डीलरशिप,कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से बुक कर सकते है
कंपनी ने इसको भारत मोबिलिटी एक्स्पो 2025 में पहली बार दिखाया गया था और अब यह सीधे ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो चुका है
सुजुकी ई-एक्सेस की एक्स-शोरूम कीमत 1.88 लाख रुपये से शुरू होती है इसको मल्टी-चैनल बुकिंग सिस्टम के साथ उतारा है
Suzuki e-Access को चार प्रीमियम डुअल-टोन रंगों में पेश किया गया है जो मैट ब्लैक / बॉर्डिएक्स रेड, पर्ल व्हाइट / मैट ग्रे, पर्ल जेड ग्रीन / मैट ग्रे, मैट स्टेलर ब्लू / मैट ग्रे है
Suzuki e-Access का डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी दिखावे की जगह क्लासिक फैमिली स्कूटर अप्रोच पर रखा है
इसका बाजार में सीधा मुकाबला Bajaj Chetak, TVS iQube, Ather Rizta और Hero Vida जैसे स्कूटर से होता है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, LED हेडलैंप और टेललैंप, फ्रंट यूटिलिटी पॉकेट, ड्यूल हुक, ब्रेक लॉक और हैजर्ड स्विच, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते है
Suzuki e-Access में फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जो मोबाइल ऐप से कनेक्ट होकर कई काम आसान बनाता है
इस स्कूटर में 3.07 kWh का LFP बैटरी पैक दिया गया है, जो लॉन्ग-टर्म ड्यूरेबिलिटी के लिए जाना जाता है जो 95 किमी की रेंज दे सकता है