21 जनवरी को लॉन्च होगी निसान की ये दमदार कार, देखें क्या होगी कीमत
निसान इंडिया अपने पोर्टफोलियो में पहली बार 7-सीटर MPV जोड़ने जा रही है
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि नई कॉम्पैक्ट MPV निसान ग्रेविट को 21 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा
ग्रेविट सिर्फ एक नई कार नहीं, बल्कि भारत के लिए निसान की नई रणनीति का अहम हिस्सा है
ग्रेविट सिर्फ एक नई कार नहीं, बल्कि भारत के लिए निसान की नई रणनीति का अहम हिस्सा है
इसका मकसद फैमिली कार सेगमेंट में ब्रांड की मौजूदगी को मजबूत करना है
निसान ग्रेविट एक B-सेगमेंट 7-सीटर MPV होगी, जिसे खास तौर पर मिडिल क्लास और जॉइंट फैमिली ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
यह MPV रेनो ट्राइबर पर बेस्ड होगी और CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनी है। यही वजह है कि इसकी कीमत बजट फ्रेंडली रहने की उम्मीद जताई जा रही है
हालांकि अंडरपिनिंग्स ट्राइबर जैसे हैं, लेकिन ग्रेविट का एक्सटीरियर डिजाइन बिल्कुल अलग होगा। निसान ने इसे ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न लुक देने पर फोकस किया है
टीजर के मुताबिक, इसमें चौड़ी फ्रंट ग्रिल, उल्टे L-शेप के LED DRLs और मोटे सिल्वर बंपर इंसर्ट मिलेंगे, जो इसे सड़क पर अलग पहचान देंगे
ग्रेविट के रियर में कनेक्टेड टेल-लैंप डिजाइन देखने को मिलेगा, साथ ही पीछे की तरफ उभरी हुई Gravit बैजिंग इसे प्रीमियम टच देगी
अंदर से इस MPV में मॉड्यूलर सीटिंग लेआउट और प्रैक्टिकल केबिन मिलने की उम्मीद है, ताकि लंबी यात्रा में भी पूरे परिवार को आराम मिले
ग्रेविट में रोजमर्रा के इस्तेमाल को आसान बनाने वाले जरूरी फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिससे यह एक परफेक्ट फैमिली कार बन सके
भारतीय बाजार में निसान ग्रेविट का सीधा मुकाबला रेनो ट्राइबर, मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस जैसी पॉपुलर MPV से होगा
अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत करीब 5.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है