कावासाकी की नियो-रेट्रो बाइक ने मचाया तहलका, कीमत 7.83 लाख रुपये

कावासाकी ने भारत में 2026 Z650RS को उतार दिया है, जो पहली नजर में ही पुराने जमाने की बाइक की याद दिलाती है
इस नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 7.83 लाख रूपये रखी गई है, जो इसे प्रीमियम मिड-वेट सेगमेंट में खास बनाती है
नए अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव इसका इंजन है, जो अब E20 फ्यूल सपोर्ट करता है, इससे यह बाइक आने वाले फ्यूल नॉर्म्स के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है
इसमें मिलता है 649cc का लिक्विड-कूल्ड पैरलल-ट्विन इंजन, जो 8,000 rpm पर 68bhp की पावर और 6,700 rpm पर 64Nm का टॉर्क निकालता है
6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है, जिससे डाउनशिफ्टिंग आसान रहती है और लंबी राइड में हाथों पर जोर नहीं पड़ता
2026 मॉडल में नया मेटैलिक ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन दिया गया है, जिसने पुराने ब्लैक-गोल्ड शेड को अलविदा कह दिया है
गोल्ड अलॉय व्हील्स और क्लासिक ग्राफिक्स को जस का तस रखा गया है, जो इसे सड़क पर बाकी बाइक्स से अलग पहचान देते है
स्लिम 12 लीटर फ्यूल टैंक, फ्लैट प्रोफाइल बॉडी और कास्ट व्हील्स इसे 1970 के दशक की कावासाकी बाइक्स जैसा फील देते है
राउंड LED हेडलैंप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पुराने हैलोजन बल्ब जैसा लुक देता है, जबकि पीछे कॉम्पैक्ट LED टेललाइट मिलती है
एनालॉग स्पीडोमीटर-टैकोमीटर के बीच LCD डिस्प्ले, साथ में Kawasaki Traction Control के दो मोड — सेफ्टी और कंट्रोल दोनों का पूरा ध्यान रखा गया है
More Stories