Kawasaki ने ग्रहको को दिया बड़ा तोहफा, इन बाइक्स की कीमतों में भारी गिरावट

2026 की शुरुआत कावासाकी इंडिया ने बाइक दीवानों के लिए शानदार तोहफे के साथ की है
कंपनी ने अपनी पॉपुलर मिडिलवेट बाइक्स पर सीधा कैश डिस्काउंट उतार दिया है, जिससे खरीदारों की जेब को बड़ी राहत मिली है
Kawasaki Z650 और Z650RS पर 27,000 रुपये तक की सीधी छूट दी जा रही है
यह ऑफर सीमित समय और चुनिंदा स्टॉक के लिए रखा गया है, यानी देर की तो मौका निकल सकता है
Kawasaki Z650 और Z650RS पर यह डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी 2026 तक वैलिड है
नियो-रेट्रो लुक वाली Kawasaki Z650RS अब पहले से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बन गई है
20,000 रुपये की कटौती के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत घटकर 7.63 लाख रूपये रह गई है
27,000 रुपये सस्ती होकर अब यह बाइक 6.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है
यह खास डिस्काउंट सिर्फ MY25 यानी 2025 में मैन्युफैक्चर की गई बाइक्स पर लागू किया गया है
दोनों बाइक्स में 649cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68hp की पावर और 64Nm का टॉर्क निकालता है
6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है, जिससे ट्रैफिक और हाईवे दोनों जगह गियर शिफ्टिंग आसान और स्मूद रहती है
कावासाकी का यह इंजन 180-डिग्री फायरिंग ऑर्डर के साथ आता है, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है और राइडिंग एक्सपीरियंस को खास फील देता है
More Stories