कावासाकी ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इस बाइक को 1.43 लाख रुपये सस्ते में खरीदने का मौका

कावासाकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट-टूरर Ninja 1100SX पर ऐसा ऑफर पेश किया है
इस मोटरसाइकिल पर इस समय 1.43 लाख रूपये  का प्राइस बेनिफिट दिया जा रहा है
इस मोटरसाइकिल पर इस समय 1.43 लाख रूपये  का प्राइस बेनिफिट दिया जा रहा है
जो बाइक पहले 14.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम में आती थी, अब उसकी प्रभावी कीमत घटकर 12.99 लाख रुपये रह गई है
यह खास ऑफर ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा, कावासाकी ने साफ कर दिया है कि यह डिस्काउंट 31 जनवरी तक ही वैध रहेगा
यह फायदा देशभर की सभी डीलरशिप पर जरूरी नहीं है, कुछ चुनिंदा कावासाकी शोरूम्स पर ही यह ऑफर मिलेगा
Ninja 1100SX की डिमांड पहले से ही हाई है। ऐसे में डिस्काउंट के चलते स्टॉक जल्दी खत्म होने की पूरी संभावना है
इस स्पोर्ट-टूरर में मिलता है 1,099cc लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-फोर इंजन, जो 9,000 rpm पर 136 PS पावर और 7,600 rpm पर 113 Nm टॉर्क देता है
आरामदायक सीटिंग पोजीशन, चौड़ी और सॉफ्ट सीट, और बढ़िया विंड प्रोटेक्शन इसे लंबी दूरी की राइडिंग के लिए शानदार बनाते हैं
इस बाइक में राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और TFT डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं
ट्विन-ट्यूब एल्यूमिनियम फ्रेम, फ्रंट में 41mm USD फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक इसे तेज रफ्तार पर भी स्थिर बनाए रखते हैं
Kawasaki Ninja 1100SX उन राइडर्स के लिए है जो स्पीड का मज़ा भी चाहते हैं और लंबे सफर में आराम से समझौता नहीं करना चाहते
More Stories