5-स्टार सेफ्टी, पीछे की सीट में मसाजर और 40+ सेफ्टी फीचर्स—कंफर्ट और सुरक्षा का जबरदस्त कॉम्बो

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV कुशाक को नए अवतार में आधिकारिक तौर पर उतार दिया है
इस  कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे सिर्फ 15,000 रूपये में किया जा सकता है
नई Skoda Kushaq की डिलीवरी मार्च 2026 के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है
कुशाक स्कोडा की इंडिया 2.0 रणनीति की पहली कार थी और अब इसका नया वर्जन पहले से ज्यादा स्मार्ट, सेफ और टेक्नोलॉजी से भरपूर बन गया है
नई कुशाक में अब बोल्ड फ्रंट ग्रिल, क्रोम रिब्स, इल्यूमिनेटेड लाइट बैंड और शार्प LED हेडलाइट्स मिलती हैं
अब बेस से लेकर टॉप वैरिएंट तक सभी कुशाक मॉडल्स में स्टैंडर्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिससे SUV का रोड प्रेजेंस और दमदार लगता है
Shimla Green, Cherry Red, Steel Grey जैसे नए शेड्स के साथ Candy White, Lava Blue और Deep Black जैसे क्लासिक कलर भी मौजूद हैं
नई कुशाक में 1.0 TSI और 1.5 TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है
सभी पहियों में डिस्क ब्रेक और एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी की मदद से कुशाक हर तरह के रास्ते पर भरोसेमंद बन जाती है
पहली बार पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड इलेक्ट्रिक सीट्स, रियर सीट मसाज फंक्शन और ड्यूल-कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ केबिन काफी प्रीमियम हो गया है
10.1-इंच टचस्क्रीन और Google Automotive AI एजेंट वॉयस कमांड पर म्यूजिक, कॉल और AC तक कंट्रोल कर देता है
इसमें 6 एयरबैग, 25+ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और Skoda Super Care पैकेज इसे फैमिली SUV के तौर पर मजबूत विकल्प बनाते हैं 
More Stories