Pro Kabaddi 2018 Qualifier 2: यूपी योद्धा को 7 अंकों से हराकर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स लगातार दूसरी बार फाइनल में

Pro Kabaddi 2018 Qualifier 2: यूपी योद्धा को 7 अंकों से हराकर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स लगातार दूसरी बार फाइनल में
X
प्रो कबड्डी लीग (PKL 2018) के छठे सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुरुवार को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortunegiants) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 38-31 से हराते हुए लगातार दूसरे सीजन फाइनल में जगह बनाई।

Pro Kabaddi 2018 Qualifier 2: Gujarat Fortunegiants vs UP Yoddha

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2018) के छठे सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुरुवार को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortunegiants) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 38-31 से हराते हुए लगातार दूसरे सीजन फाइनल में जगह बनाई।

शनिवार को फाइनल में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का मुकाबला बेंगलुरू बुल्स से होगा। एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दोनों टीमें एक समय बराबरी पर चल रही थीं। इसके बाद गुजरात ने शानदार वापसी करते हुए यूपी योद्धा पर बढ़त बनाते हुए 19-14 से पहला हाफ जीता।

IND vs AUS 4th Test: चेतेश्वर पुजारा भले ही दोहरे शतक से चूक गए लेकिन रिकॉर्ड का लगा गए अंबार

बता दें कि नितेश कुमार प्रो कबड्डी लीग के मौजूदा सीजन में 100 टैकल पॉइंट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मैच के 33वें मिनट में किया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा 10 अंक सचिन ने लिए। इसके अलावा के प्रापंजन ने पांच जबकि कप्तान सुनील कुमार ने तीन अंक हासिल किए। जबकि यूपी योद्धा की ओर से श्रीकांत जाधव ने सात, नितेश कुमार ने छह और प्रशांत कुमार राय ने पांच अंक हासिल लिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story