मेसी ने वापसी मैच में दो गोल दागकर किया जीत का आगाज
मेसी को पिछले साल नवंबर में जांघ की मासपेशियों में चोट लगी थी

X
haribhoomi.comCreated On: 10 Jan 2014 12:00 AM GMT
मेड्रिड. लियोनेल मेसी ने चोट से उभरते ही अपनी गोल करने की आक्रामकता दिखा दी। स्पेन के मशहूर क्लब बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने अपनी वापसी काफी दमदार तरीके से की। लियोनेल मेसी ने बुधवार को कोपा डेल रे मुकाबले में गेटाफे के खिलाफ अपनी टीम की 4-0 की जीत में 2 गोल दागे।
इस जीत के साथ बार्सिलोना ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया। खास बात यह है कि मेसी इस मैच में 63वें मिनट में मैदान में उतरे और अपना जादू दिखा दिया। मेसी ने सर्गियो बुस्केट्स और मार्टिन मोंटोया के पास पर गोल किए। मेसी को बीते साल 10 नवंबर को बेतिस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
नीचे की स्लाइड्स में जानिए मेसी के उतरते ही बदल गया मैच का हाल-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story