Breaking News: RAW चीफ बने सामंत गोयल और अरविंद कुमार को बनाया गया IB डायरेक्टर
केंद्र की मोदी सरकार ने इंटेलेजेंसी ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालेसिस विंग (रॉ) के नए प्रमुखों के नाम की घोषणा कर दी है। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार कुमार को आईबी का डायरेक्टर बनाया गया है।

X
केंद्र की मोदी सरकार ने इंटेलेजेंसी ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालेसिस विंग (रॉ) के नए प्रमुखों के नाम की घोषणा कर दी है। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार कुमार को आईबी का डायरेक्टर बनाया गया है। राजीव जैन की जगह उनकी नियुक्ति की गई है। तो वहीं दूसरी तरफ 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को रॉ का चीफ बनाया गया है।
#NewsAlert – New Chiefs of IB and Raw appointed. Arvind Kumar, IPS 1984 batch, to replace Rajiv Jain as the new IB director. Samant Goel, IPS 1984, to be the new RAW chief. | Input: @manojkumargupta pic.twitter.com/Khk15uff9X
— News18 (@CNNnews18) June 26, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story