New Year Celebration: महाराष्ट्र की 5 जगहों पर सेलिब्रेट करें नया साल, कम बजट में होगा फुल एन्जॉय!

New Year celebration places in Maharashtra
X

महाराष्ट्र में न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए 5 लोकप्रिय जगहें।

New Year Celebration: आप अगर परिवार या दोस्तों के साथ नया साल महाराष्ट्र में एन्जॉय करना चाहते हैं तो यहां कुछ जगहें बेहद खास हैं। इन जगहों पर आप नए साल के सेलिब्रेशन का लुत्फ उठा सकेंगे।

New Year Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेशन का नाम आते ही महंगे होटल, भीड़भाड़ और भारी खर्च दिमाग में घूमने लगता है। लेकिन अगर आप सही डेस्टिनेशन चुन लें, तो कम बजट में भी नया साल यादगार बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र ऐसी ही कई शानदार जगहों से भरा है, जहां एन्जॉयमेंट के साथ जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता।

पहाड़, समुद्र, हिल स्टेशन और आध्यात्मिक शहर महाराष्ट्र हर तरह के ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है। दोस्तों के साथ ट्रिप हो या फैमिली के साथ सुकून भरा समय, यहां की ये जगहें न्यू ईयर पर फुल मज़ा दिला सकती हैं। आइए जानते हैं महाराष्ट्र की 5 बजट-फ्रेंडली जगहों के बारे में।

महाराष्ट्र में 5 जगहों का कर सकते हैं सेलेक्शन

लोनावला - पहाड़ों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन

मुंबई और पुणे के बीच बसा लोनावला न्यू ईयर के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां की ठंडी हवा, हरियाली और वॉटरफॉल्स साल की शुरुआत को खास बना देते हैं। बजट होटल, होमस्टे और लोकल फूड इसे किफायती बनाते हैं।

अलीबाग - कम खर्च में बीच पार्टी का मज़ा

अगर न्यू ईयर पर गोवा जैसा फील चाहिए, लेकिन बजट कम है तो अलीबाग बेस्ट ऑप्शन है। साफ समुद्र तट, सनसेट व्यू और सीफूड यहां का खास आकर्षण है। मुंबई से नज़दीक होने की वजह से ट्रैवल खर्च भी कम आता है।

महाबलेश्वर - सुकून और नेचर के बीच नया साल

महाबलेश्वर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो शोर-शराबे से दूर न्यू ईयर मनाना चाहते हैं। स्ट्रॉबेरी, ठंडा मौसम और खूबसूरत व्यू पॉइंट्स इस जगह को खास बनाते हैं। यहां बजट होटल और लोकल टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं।

नासिक - आध्यात्म और वाइन टूर का कॉम्बो

नासिक सिर्फ धार्मिक शहर ही नहीं, बल्कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भी शानदार विकल्प है। त्र्यंबकेश्वर मंदिर, वाइनयार्ड्स और शांत माहौल यहां का प्लस पॉइंट है। कम खर्च में स्टे और खाने की सुविधा इसे बजट ट्रैवल डेस्टिनेशन बनाती है।

पुणे - युवाओं की पसंदीदा न्यू ईयर डेस्टिनेशन

पुणे में न्यू ईयर पर लाइव म्यूजिक, कैफे पार्टी और नाइटलाइफ का अलग ही क्रेज़ है। यहां स्टूडेंट फ्रेंडली होटल, सस्ते कैफे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसानी से मिल जाता है। दोस्तों के साथ एन्जॉय करने के लिए यह बेहतरीन शहर है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story