Lemon Plantation: नींबू से लद जाएगा घर का पेड़, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, खूब पैदावार होगी

Lemon plantation tips in winter
X

नींबू के पेड़ की देखभाल के तरीके।

Lemon Plantation: नींबू के पेड़ पर अगर कम फल आ रहे हैं तो टेंशन न लें। कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से पेड़ में भरपूर नींबू आ जाएंगे।

Lemon Plantation: नींबू का पेड़ घर में हो तो रसोई का आधा काम आसान हो जाता है, लेकिन कई बार महीनों इंतजार करने के बाद भी पेड़ पर फल नजर नहीं आते। पत्ते तो खूब उगते हैं, पर फूल और फल नहीं बनते। इसकी वजह मिट्टी की गलत देखभाल, पोषक तत्वों की कमी या पानी देने की गलत तकनीक भी हो सकती है। ऐसे में मेहनत तो पूरी लगती है लेकिन नतीजा सिफर रहता है।

अगर आपके नींबू के पेड़ पर भी फल नहीं लग रहे हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू ट्रिक और सही गार्डनिंग तकनीक अपनाकर आप पेड़ को फिर से फलदार बना सकते हैं।

पेड़ में भरपूर नींबू के लिए ट्रिक्स

मिट्टी में डालें यह खास पोषण: नींबू के पेड़ को सबसे ज्यादा जरूरत नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम की होती है। अगर मिट्टी में ये तत्व कम हों तो पेड़ पत्ते तो देगा लेकिन फल नहीं। इसके लिए महीने में एक बार घर की बनी खाद जैसे सरसों का खली पानी, केले के छिलके का पाउडर या गोबर की सड़ी खाद जरूर डालें। इससे पेड़ में फूल आने की प्रक्रिया तेज होती है।

पानी दें लेकिन सही तरीके से: नींबू का पेड़ ज्यादा पानी सहन नहीं कर पाता। अगर जड़ें लगातार गीली रहती हैं, तो पौधा फल देना बंद कर देता है। हमेशा ध्यान रखें कि मिट्टी में हल्की नमी रहे, लेकिन पानी जमा न हो। गर्मियों में हर 2-3 दिन में और सर्दियों में हफ्ते में 1 बार पानी देना पर्याप्त है।

धूप जरूरी, नहीं तो नहीं आएंगे फल: नींबू का पेड़ अच्छी धूप में तेजी से फूल बनाता है। इसे रोज कम से कम 6-7 घंटे की सीधी धूप मिले, तभी फल आने की संभावना बढ़ती है। अगर आपका पौधा छाया में रखा है तो उसे तुरंत धूप वाली जगह शिफ्ट करें।

समय पर करें प्रूनिंग: पुरानी और सूखी शाखाएं पौधे पर अतिरिक्त बोझ डालती हैं। इससे पोषण फूलों तक नहीं पहुंच पाता। हर 3-4 महीने में हल्की प्रूनिंग करें और सूखी टहनियों को काट दें। इससे नई शाखाएं निकलेंगी और फल बनने की दर तेजी से बढ़ेगी।

फूल आने पर यह ट्रिक करें जरूर: जब पेड़ में कली आने लगे तो उसमें पोटैशियम वाली खाद (जैसे राख/ऐश या केला खाद) डालें। इससे फूल गिरना कम होता है और फल बनने की प्रक्रिया मजबूत होती है। चाहें तो स्प्रे बोतल में नीम तेल मिलाकर छिड़काव करें, इससे कीड़े नहीं लगेंगे और फूल सुरक्षित रहेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story