Aam Shree Khand Recipe : घर पर मिनटों में बनाएं गुजरात का मशहूर 'आम श्री खंड'
Aam Shree Khand Recipe : गर्मी को आम का सीजन कहना गलत नहीं होगा। अगर आपको भी आम खाना पसंद है और अक्सर आम की नई-नई डिशेज ट्राई करते हैं, तो क्या आपने कभी आम श्री खंड' का स्वाद चखा है। क्योंकि आम और दही (Curd) से बनने वाली मिठाई या डेजर्ट आम श्री खंड' महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बेहद पसंद की जाती है। अगर नहीं, तो आज हम समर रेसिपी (Summer Recipe) में आम श्री खंड रेसिपी (Aam Shree Khand Recipe) बता रहे हैं। जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ बनाने में भी बेहद आसान है।

X
JyotsnaaCreated On: 28 Jun 2019 6:47 AM GMT
Aam Shree Khand Recipe : गर्मी को आम (Aam) का सीजन कहना गलत नहीं होगा। अगर आपको भी आम खाना पसंद है और अक्सर आम की नई-नई डिशेज ट्राई करते हैं, तो क्या आपने कभी आम श्री खंड (Aam Shree Khand) का स्वाद चखा है। क्योंकि आम (Mango) और दही (Curd) से बनने वाली मिठाई (Sweet) या डेजर्ट (Desert) आम श्री खंड (Aam Shree Khand) महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बेहद पसंद की जाती है। अगर नहीं, तो आज हम समर रेसिपी (Summer Recipe) में आम श्री खंड रेसिपी (Aam Shree Khand Recipe) बता रहे हैं। जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ बनाने में भी बेहद आसान है। आइए जानते हैं आम श्री खंड रेसिपी (Aam Shree Khand Recipe)...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story