Stree 2 Song Aaj Ki Raat: तमन्ना भाटिया के 'आज की रात' गाने ने तोड़े रिकॉर्ड, YouTube पर 1 बिलियन लोगों ने देखा गाना

Aaj Ki Raat song
Stree 2 Song Aaj Ki Raat: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे सफल फिल्म रही। इसका आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ इतना पॉपुलर हुआ कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी की जुबां पर छा गया। अब तमन्ना भाटिया के इस गाने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यह गाना अब यूट्यूब पर 1 बिलियन (100 करोड़) व्यूज़ का आंकड़ा पार कर चुका है।
तमन्ना ने शेयर किए शूट के बीटीएस वीडियो
शुक्रवार को तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर गाने की शूटिंग से जुड़े कुछ बिहाइंड द सीन क्लिप्स साझा किए। पहले वीडियो में तमन्ना कोरियोग्राफर विजय गांगुली और पूरी टीम के साथ मॉनिटर पर शॉट देखते हुए नजर आती हैं। विजय जहां एक और टेक लेने की बात करते हैं, वहीं तमन्ना मज़ाकिया अंदाज़ में ‘ना’ कहती दिखती हैं। दूसरे क्लिप में वह सह-कलाकारों के साथ शॉट देने के बाद वापस जाकर परफॉर्मेंस चेक करती नजर आती हैं।
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज़ तक… आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।”
सुपरहिट ट्रैक बना ‘आज की रात’
‘आज की रात’ एक सेंशुअल डांस नंबर है, जिसमें तमन्ना भाटिया की अदाएं दर्शकों को खासा पसंद आईं। इस गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने आवाज़ दी है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। संगीत की जिम्मेदारी सचिन-जिगर ने संभाली है। गाने को यूट्यूब पर 1 बिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।
‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹900 करोड़ की कमाई की और साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही।
तमन्ना की अगली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही फिल्म ‘VVAN: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में नजर आएंगी। दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। मध्य भारत के रहस्यमयी जंगलों और भारतीय लोककथाओं पर आधारित यह फिल्म 15 मई को रिलीज़ होने वाली है।
