Spirit first look: प्रभास और तृप्ति डिमरी की केमेस्ट्री ने लगाई आग, 'स्पिरिट' के पहले लुक से हिला इंटरनेट

'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक जारी
Spirit first look: नए साल की शुरुआत के साथ ही निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने दर्शकों को बड़ी सौगात दी है। उनकी आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी बेहद दमदार और इंटेंस अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
पोस्टर की झलक
‘स्पिरिट’ का पहला लुक फिल्म के मूड को दिखाता है। पोस्टर में प्रभास लंबे बाल, घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ दिखाई दे रहे हैं। शर्टलेस फोटो में उनके शरीर पर लगे गहरे जख्म, चोटों के निशान और बंधी पट्टियां उनके किरदार को वायलेंट होने की ओर इशारा करती हैं। प्रभास के करीब खड़ी तृप्ति डिमरी सादगी भरी, हल्के रंग की साड़ी में नजर आती हैं। वह प्रभास की सिगरेट जलाती हुई दिख रही हैं, जिससे दोनों के बीच एक इंटेंस और रहस्यमयी रिश्ता झलकता है।
पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “जो पहले था, उसे आपने प्यार किया। अब उस चीज़ से प्यार कीजिए, जिसके बारे में आप कभी नहीं जानते थे।” दिलचस्प बात यह है कि संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ की तरह ही ‘स्पिरिट’ का पहला ऐलान भी नए साल की आधी रात को किया है।
फैंस में जबरदस्त उत्साह
पहला लुक सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन भर दिया। किसी ने इसे “फैंस के लिए सबसे बेहतरीन न्यू ईयर गिफ्ट” बताया, तो किसी ने लिखा, “राजा घायल है, लेकिन उसका स्वैग अब भी कायम है।”
Long Hair....Ruthless... Mentals 🥵❤️🔥🚬 !!
— 𝙈𝙐𝙍𝙋𝙃𝙔 (@dhaProblematic) December 31, 2025
Mental Vangaa 😭#Prabhas #Spirit pic.twitter.com/cmiFE2I6Cb
Rate #SPIRIT first look on a scale of 1-10 🔥🔥🔥🔥🔥 #SpiritFirstLook #Prabhas pic.twitter.com/lcAxHFJD92
— Hail Prabhas (@HailPrabhas007) December 31, 2025
फिल्म के बारे
‘स्पिरिट’ में प्रभास और तृप्ति डिमरी के अलावा विवेक ओबेरॉय, कंचना और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जबकि तृप्ति उनकी प्रेमिका के किरदार में होंगी। पहले इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था, लेकिन वर्किंग ऑवर्स को लेकर मतभेद के कारण उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली।
