Shahrukh khan: 'किंग' के सेट पर घायल हुए शाहरुख खान, मसल्स में आई चोट; यहां करा रहे इलाज

शाहरुख खान किंग की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन कर रहे थे जिस दौरान वह घायल हो गए।
X

फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान घायल हो गए।

शाहरुख खान फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते हुए घायल हो गए हैं। उन्हें मांसपेशियों में चोट लगी है। जानिए पूरी खबर...

Shahrukh Khan Injured: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते समय शाहरुख घायल हो गए हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोट आनी बताई जा रही है। अभिनेता मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने के आराम की सलाह दी है।

अमेरिका के लिए रवाना

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक एक सूत्र को बताया कि "घटना की सटीक जानकारी गोपनीय रखी गई है, लेकिन शाहरुख और उनकी टीम इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। चोट गंभीर नहीं है, पर एक मांसपेशी संबंधी चोट है।" गौरतलब है इससे पहले भी कई बार स्टंट के दौरान शाहरुख खान की मांसपेशियों को नुकसान पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अस्पताल में भर्ती: गर्दन की हुई एंजियोप्लास्टी; जानें अब कैसी है तबीयत

टाली गई शूटिंग

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको स्टूडियो और यश राज स्टूडियो में जुलाई और अगस्त के लिए बुकिंग की गई थी, लेकिन अब वह शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है। अब फिल्म का अगला शेड्यूल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं खबर है कि जख्मी होने के कारण शाहरुख खान को बेड रेस्ट की सलाह है जिसके कारण वह फिलहाल शूटिंग नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें- संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी: खिड़कियां, CCTV तोड़कर चुरा ले गए कीमती सामान; दर्ज कराई FIR

'किंग' की स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। उनके अलावा अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अर्शद वारसी, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला जैसे सितारो के शामिल होने की खबरें हैं।

हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर 'किंग' की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story