'सैयारा' की धूम: 50 दिन में 568 करोड़, अहान-अनीत ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

फिल्म सैयारा ने 50 दिन पूरे कर लिए और दुनियाभर में 568 करोड़ की कमाई की। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने खास जश्न मनाया।
X

सैयारा' का जलवा: 50 दिन में 568 करोड़, अहान-अनीत का जश्न

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने 50 दिन पूरे कर लिए और दुनियाभर में 568 करोड़ की कमाई की। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने खास जश्न मनाया।

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की थी। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया। दर्शकों ने इस रोमांटिक फिल्म को इतना प्यार दिया कि इसने दुनियाभर में अब तक 568 करोड़ रुपये कमाए हैं और अभी भी थिएटर्स में चल रही है!

फिल्म के 50 दिन पूरे होने पर अहान और अनीत ने खास जश्न मनाया। अहान ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "आज उस फिल्म के 50 दिन पूरे हुए, जिसने हमें दुनिया के सामने लाया। आपका प्यार इस बात का सबूत है कि अगर आप जादू में यकीन करते हैं, तो दुनिया भी उसे महसूस करती है। आपने हमें और हमारी कहानी को दिल से अपनाया, हमारी कमियों के बावजूद हमें प्यार दिया। यह पल और आपका प्यार हमेशा हमारे साथ रहेगा।" पोस्ट में अहान और अनीत की चर्च के सामने की तस्वीरें भी हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।


क्या है 'सैयारा' की कहानी?

'सैयारा' 2004 की कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' से प्रेरित है। इसमें अहान ने कृष कपूर और अनीत ने वाणी सहगल का किरदार निभाया है। दोनों की लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म इतनी इमोशनल है कि थिएटर्स में लोग रोते हुए भी नजर आए, और ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

अहान और अनीत का जलवा

पहली ही फिल्म में अहान और अनीत ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया। फैंस उनकी केमिस्ट्री और एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। अगर आपने अभी तक 'सैयारा' नहीं देखी, तो जल्दी थिएटर पहुंचें और इस जादुई प्रेम कहानी का हिस्सा बनें!

सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बजाया डंका

  • रिलीज डेट: 18 जुलाई 2025
  • अब तक की कमाई: 568 करोड़ रुपए (वैश्विक बॉक्स ऑफिस)
  • स्टेटस: सुपरहिट और अभी भी चल रही है

यह भी पढ़ें: नेहा शर्मा ने रेड कार्पेट पर मचाई धूम, देखिए उनका हॉट लुक

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ के नए गाने 'तू प्यासा है, मैं पानी सनम' ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम

यह भी पढ़ें: Viral Video: शो में बीवी और गर्लफ्रेंड को साथ लाया शख्स, संजय दत्त-सुनील शेट्टी के उड़ गए होश!

यह भी पढ़ें: 'आशा-लता मंगेशकर मेरे पिता से जलती थीं', मोहम्मद रफी के बेटे के गंभीर आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story