राधिका आप्टे का खुलासा: प्रोड्यूसर ने प्रेग्नेंसी के दर्द में भी करवाया काम, टाइट कपड़े पहनाए

राधिका आप्टे का खुलासा: प्रोड्यूसर ने प्रेग्नेंसी के दर्द में भी करवाया काम, टाइट कपड़े पहनाए
X

राधिका आप्टे (तस्वीर- Instagram)

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक बॉलीवुड प्रोड्यूसर द्वारा किए गए बुरे बर्ताव का खुलासा किया है। उन्होंने कई आरोप भी लगाए। जानिए...

Radhika Apte: एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी बेहतरीन और वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जानी जाती है। दिसंबर 2024 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। हालांकि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके साथ बॉलीवुड में असंवेदनशील घटनाएं हुईं जिसका उन्होंने खुलासा किया है। राधिका ने बताया कि एक फिल्ममेकर ने उनकी प्रेग्नेंसी के वक्त बुरा बर्ताव किया और तकलीफ में होने के बावजूद डॉक्टर से मिलने की इजाज़त नहीं दी।

राधिका आप्टे का खुलासा

नेहा धूपिया से ‘फ्रीडम टू फीड’ में बात करते हुए राधिका ने कहा,

"जब मैंने उन्हें अपनी गर्भावस्था की जानकारी दी, तो उनका रुख बेहद कैजुअल था। उन्होंने मुझसे टाइट कपड़े पहनने की ज़िद की, जबकि मैं प्रेग्नेंट थी और अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थी।"


उन्होंने आगे कहा,

"मैं अपने पहले ट्राइमेस्टर में थी, बार-बार भूख लगती थी, कभी चावल तो कभी पास्ता खा रही थी। शरीर में बदलाव हो रहे थे, लेकिन इसकी समझ या संवेदना दिखाने के बजाय मुझे असंवेदनशीलता का सामना करना पड़ा।"

राधिका ने अपनी तकलीफ साझा करते हुए बताया,

“मैं शूटिंग के दौरान दर्द में थी और घबराहट महसूस कर रही थी, लेकिन मुझे डॉक्टर से मिलने की इजाजत तक नहीं दी गई। उस वक्त मुझे बेहद निराशा और असहायता महसूस हुई।”

हॉलीवुड का में कैसा था बर्ताव

राधिका ने कहा कि हॉलीवुड में ठीक इसके उलट हुआ। उन्होंने एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम का एक्सपीरिंयस बताते हुए कहा-

“जब मैंने डायरेक्टर को बताया कि मैं ज्यादा खा रही हूं और शूट के अंत तक मेरी शक्ल तक बदल सकती है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा- ‘चिंता मत करो, अगर प्रोजेक्ट खत्म होने तक तुम कोई और इंसान भी बन जाओ, तो भी ठीक है, क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो।’ उस प्यार और समझदारी ने मेरा दिल जीत लिया।”

राधिका ने कहा कि वह किसी अलग ट्रीटमेंट की मांग नहीं कर रही थीं लेकिन सिर्फ थोड़ी इंसानियत की उम्मीद थी। उन्होंने कहा “मुझे पता है कि सभी अपने-अपने शेड्यूल में व्यस्त रहते हैं और मेरी भी पेशेवर ज़िम्मेदारियां थीं, लेकिन जब कोई महिला ऐसी निजी और खुशी की बात साझा करती है, तो कम से कम थोड़ी सहानुभूति की उम्मीद की जा सकती है।”


राधिका आप्टे का करियर

राधिका आप्टे ने 2013 में म्यूजीशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। लंबे समय तक उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी को मीडिया से दूर रखा। अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और दिसंबर में एक बेटी को जन्म दिया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो राधिका आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ में नजर आई थीं, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story