काला जादू की वजह से हुई शेफाली जरीवाला की मौत!: पति पराग त्यागी का चौंकाने वाला दावा, बोले- '2 बार महसूस हुआ...'

शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर पति पराग त्यागी का चौंकाने वाला दावा, बोले— ‘मुझ पर काला जादू हुआ है, मुझे पूरा यकीन है’
X

शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को 42 की उम्र में निधन हुआ था। (Photo- Instagram)

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के महीनों बाद अब उनके पति पराग त्यागी ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। पराग का दावा है कि शेफाली की मौत से पहले उन पर काला जादू किया गया था, जिसका उन्हें गहरा अहसास हुआ था।

Shefali Jariwala death: अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन को लगभग छह महीने बीत चुके हैं। उनकी मौत पर आज भी सवाल खड़े हैं। हाल ही में उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। पराग ने दावा किया है कि शेफाली की मौत से पहले उन पर 'काला जादू' किया गया था। उनका कहना है कि वह सिर्फ अंदाजा नहीं लगा रहे, बल्कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है।

पराग त्यागी ने यह दावा बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा कि भले ही कई लोग इन बातों पर भरोसा न करते हों, लेकिन वह खुद इन चीज़ों को पूरी तरह मानते हैं।

पराग ने कहा, “बहुत से लोग ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते, लेकिन मैं करता हूं। मुझे लगता नहीं है, मुझे पता है कि ऐसा हुआ है। जहां भगवान होते हैं, वहां बुराई भी होती है। कई लोग अपने दुख से नहीं, बल्कि दूसरों की खुशी से दुखी होते हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि किसने किया, लेकिन किसी ने तो जरूर किया है।”

'महसूस हुआ कुछ गड़बड़ है...'

उन्होंने आगे बताया, मैंने महसूस किया कि कुछ ठीक नहीं है। यह एहसास उन्हें एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी स्थिति आई थी, लेकिन तब चीजें संभल गई थीं। इस बार मामला ज्यादा गंभीर लगा।

पराग ने भावुक होते हुए कहा, “जब मैं भक्ति में बैठता था, तो मुझे अंदर से महसूस होता था कि कुछ गड़बड़ है। मैं ज्यादा डिटेल में नहीं जाना चाहता, लेकिन सिर्फ उन्हें छूकर ही मुझे समझ आ जाता था कि कुछ तो गलत है। इस बार हालात ज्यादा भारी लग रहे थे, इसलिए मैंने पूजा-पाठ भी बढ़ा दी थी। मैं सौ प्रतिशत कह सकता हूं कि किसी ने कुछ किया है।”


शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई?

2000 के दशक में ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में हुआ था। पराग त्यागी उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी।

शेफाली की मौत असल वजह

निधन के बाद सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शेफाली ने खाली पेट एंटी-एजिंग दवाइयां ली थीं, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, पराग ने इन खबरों को “अधूरी और गलत जानकारी” बताते हुए खारिज कर दिया था।

पराग ने कहा था कि शेफाली ने उस दिन व्रत जरूर रखा था, लेकिन पूजा के बाद उन्होंने खाना खाया, फिर आराम किया और बाद में दोबारा भोजन भी किया था। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि बिना सच्चाई जाने किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। हालांकि, शेफाली की मौत की असल सच्चाई अब भी लोगों के सामने नहीं आई है।

अपने करियर में शेफाली जरीवाला ने ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे लोकप्रिय रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया था और अपनी अलग पहचान बनाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story