Viral Pics: स्मृति मंधाना से टली शादी तो प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे पलाश, बुरी तरह हो रहे ट्रोल

क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल मानंद महाराज के आश्रम में देखे गए।
X

क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल मानंद महाराज के आश्रम में देखे गए।

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद मामला लगातार सुर्खियों में है। इसी बीच पलाश प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे जहां से उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसके चलते वह काफी ट्रोल हो रहे हैं।

Palaash Muchhal visits Premanand Maharaj: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 23 नवंबर को दोनों शादी करने वाले थे लेकिन उनकी शादी अचानक बनी परिस्थितियों के कारण पोस्टपोन कर दी गई। इसी बीच सोमवार को पलाश पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए और अब उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पलाश ने वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में दर्शन किए। तस्वीर में पलाश सफेद शर्ट और काले जैकेट में अन्य भक्तों के साथ फर्श पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, और उन्होंने मास्क भी लगा रखा है।

सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर सामने आते ही कई यूज़र्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह कदम उनकी छवि सुधारने की कोशिश हो सकती है, क्योंकि इंटरनेट पर यह दावा किया जा रहा है कि शादी रद्द होने से एक रात पहले उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप सामने आए थे- हालांकि इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे पलाश

रेडिट पर इस तस्वीर को लेकर कई तरह के कमेंट्स देखने को मिले। एक यूज़र ने लिखा, “बहुत कम होता है कि शादी से एक रात पहले कोई धोखेबाज़ पकड़ा जाए और उसे वेन्यू से बाहर निकाल दिया जाए। शायद वो जानना चाहता है…क्यों वही?!”

एक अन्य ने कहा, “पहले शादी की तारीख की फर्जी खबर फैलाकर स्मार्ट बनने की कोशिश की, लेकिन स्मृति के परिवार ने तुरंत साफ कर दिया। अब यह नई नौटंकी और इमेज वॉशिंग शुरू हो गई है।” एक यूज़र ने कहा “100 चूहे खाके बिल्ली हज को चली।”

स्मृति ने इंस्टाग्राम से हटाईं शादी की रस्मों की तस्वीरें

बताते चलें, स्मृति मंधाना ने पलाश संग अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा ली हैं। वहीं पलाश के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अब भी डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को किए गए प्रपोजल का वीडियो देखा जा सकता है।

इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें फैलीं की स्मृति और पलाश की शादी की नई तारीख 7 दिसंबर तय की गई है। जिसपर अब स्मृति के भाई ने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story