दीपिका पादुकोण ने इस मॉडल को किया था प्रपोज: 2 साल तक रिलेशन में रहीं, सक्सेस नहीं थी इसलिए हुए Breakup!

Muzammil Ibrahim reveals he was in relationship with Deepika Padukone for 2 years
X

दीपिका पादुकोण को डेट कर चुका है ये मॉडल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए तमाम सितारे रात-दिन स्ट्रगल करते हैं। स्ट्रग्लिंग के दिनों में उनके बीच अक्सर कई तरह के रिश्ते भी पनपते हैं। ऐसा ही एक किस्सा दीपिका पादुकोण के बारे में सामने आया है।

Muzammil Ibrahim-Deepika Padukone: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकीं दीपिका पादुकोण ने 2000 दशक की शुरुआत में मुंबई आकर एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्हें म्यूजिक वीडियो और एल्बम्स में देखा गया। उसी दौर में, मॉडल मुजम्मिल इब्राहिम भी कुछ म्यूजिक वीडियो में नज़र आए थे और तब वह एक सफल मॉडल के रूप में जाने जाते थे।

मुजम्मिल के साथ रिश्ते में थीं दीपिका पादुकोण
हाल ही में एक इंटरव्यू में मुजम्मिल ने दावा किया है कि जब दीपिका शुराआत में मुंबई आई थीं तब वह 2 साल तक उनके साथ रिलेशनशिप में थीं। मुज़म्मिल ने बताया कि क्योंकि ये उनके शुरुआती दिन थे, इसलिए उनके पास ज़्यादा पैसे नहीं थे और वे रिक्शा में डेट पर जाते थे। हालांकि, दो साल बाद मुजम्मिल ने दीपिका से ब्रेकअप कर लिया।

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में मुज़म्मिल ने अपने और दीपिका के पुराने रिश्ते की यादें ताजा करते हुए कहा- "हम 2 साल तक रिलेशनशिप में थे।" उन्होंने आगे कहा- "हम दोनों उस दौर में स्ट्रगल कर रहे थे। पैसे नहीं होते थे, लेकिन दिल में बहुत खुशी होती थी। हम बारिश में ऑटो में बैठकर डेट पर जाया करते थे। मेरे पास थोड़े ज़्यादा पैसे होते थे क्योंकि मैं थोड़ा बेहतर कमाने लगा था। बाद में मैंने कार भी ली और दीपिका को इससे बहुत खुशी हुई थी।"

दीपिका ने किया था प्रपोज
उन्होंने आगे कहा- "वो प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, इसलिए लोग उन्हें पहचानते थे। लेकिन जब उन्होंने मुझे प्रपोज किया, तब वह इंडस्ट्री में नई थीं। मैं उस समय एक जाना-पहचाना चेहरा था और स्टार बन चुका था और वो नहीं थीं। अब वह सुपरस्टार हैं और मैं नहीं हूं। मुझे आज कोई नहीं जानता। लेकिन मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और उनकी फिल्में देखना पसंद करता हूं। वो जीवन में बहुत अच्छा कर रही हैं।

मुज़म्मिल से पूछा गया कि क्या वे अभी भी एक-दूसरे से बात करते हैं तो उन्होंने बताया कि 2018 में रणवीर सिंह से उनकी शादी होने के बाद से वे संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने कहा, "उनकी शादी से पहले हमारी कभी-कभी बातचीत होती थी। हम एक-दूसरे को उपलब्धियों पर बधाई देते थे। लेकिन 2018 में जब दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी की, उसके बाद से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई।"

उन्होंने दीपिका के जन्मदिन की एक याद को भी साझा किया, “मैंने एक डीजे से दोस्ती कर ली थी और उसके कहने पर वह दीपिका का पसंदीदा गाना लगातार डेढ़ घंटे तक बजाता रहा। हमारे पास पैसे नहीं थे, लेकिन प्यार और खुशियों की कमी नहीं थी।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story