Mrunal Thakur: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का कूल लुक हुआ वायरल, देखिए वीडियो

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Image: varindertchawla)
Mrunal Thakur: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वे अक्सर कैजुअल आउटफिट में नजर आती हैं। हाल ही में एक बार फिर वह एयरपोर्ट पर दिखाईं दी, जहां उनका ब्लैक और व्हाइट कूल लुक सोशल मीडिया छाने लगा है।
बता दें, एयरपोर्ट पर मृणाल ठाकुर ने कूल आउटफिट पहना हुआ था। उन्होंने ब्लैक कलर का सिंपल टॉप पहना था, जिसे ब्लैक लेदर जैकेट के साथ पेयर किया था। लेदर जैकेट उनके पूरे लुक को ट्रेंडी टच दे रही थी। यह आउटफिट उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रैवल के दौरान स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहती हैं।
व्हाइट पैंट पहनी हुई थी
मृणाल ने अपने ब्लैक टॉप और जैकेट के साथ व्हाइट कलर की पैंट पहनी, जिसने उनके लुक को खूबसूरत बना दिया था। ब्लैक और व्हाइट का यह कॉम्बिनेशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। इसलिए व्हाइट पैंट की वजह से उनका लुक ज्यादा सुंदर लग रहा ट्रैवल के लिए इस तरह की पैंट न सिर्फ स्टाइलिश होती है, बल्कि काफी कंफर्टेबल भी होती है।
काले रंग की टोपी पहनी थी
अपने एयरपोर्ट लुक को और ज्यादा कूल बनाने के लिए मृणाल ने बालों को खुला रखा और सिर पर ब्लैक कलर की कैप पहनी थी। यह छोटा सा स्टाइल पूरे आउटफिट को परफेक्ट ट्रैवल वाइब दे रहा था। खुले बाल और कैप का कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंड में है, खासकर एयरपोर्ट फैशन के दौरान ये काफी कूल लगता है।
मृणाल का लुक हर लड़की के लिए परफेक्ट
यह आउटफिट सिंपल, स्टाइलिश और आरामदायक, तीनों का बेहतरीन मेल है। चाहे फ्लाइट पकड़नी हो, या किसी ट्रिप पर जाना हो, इस तरह का लुक आपको बिना ज्यादा मेहनत के फैशनेबल दिखा सकता है। उनका एयरपोर्ट लुक हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो ट्रैवल के दौरान कूल दिखना चाहती हैं। अगर आप भी ट्रेवल के लिए कहीं जा रही हैं, तो ब्लैक और व्हाइट लुक ट्राई कर सकती हैं।
