Kiara Advani Baby pic: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी का नाम किया रिवील; दिखाई पहली झलक

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया
X

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया (Photo- Instagram)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। कपल ने नन्ही परी का नाम भी रिवील कर दिया है। इस साल 15 जुलाई को कियारा और सिद्धार्थ माता-पिता बने थे।

Kiara Advani Baby pic: बॉलीवुड स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल 15 जुलाई को माता-पिता बने थे। कियारा ने एक नन्ही बेटी को जन्म दिया था। इस खुशखबरी के बाद फैंस उनकी बेटी की झलक के लिए तरस गए थे। इसी बीच कपल ने आखिरकार अपनी नन्ही परी की पहली झलक दुनिया के साथ साझा कर दी है। कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी की झलक के साथ उसका नाम भी रिवील कर दिया है।

बुधवार को दोनों ने एक कंबाइंड पोस्ट के जरिए अपनी बेटी का नाम भी बताया और उसकी एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें बच्ची के नन्हे पैर कियारा और सिद्धार्थ की हथेलियों पर टिके नजर आ रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारी दुआओं से, हमारी बाहों तक... हमारा ईश्वरीय आशीर्वाद, हमारी प्रिंसेस, सरायाह मल्होत्रा।”

तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। वरुण धवन ने दिल वाले इमोजी भेजकर प्यार जताया, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कपल को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।

‘सरायाह’ नाम का मतलब

बेबी नेम वेबसाइटों के अनुसार ‘सरायाह’ नाम का ओरिजन हिब्रू भाषा से आती हैं। यह ‘सराय’ से उत्पन्न है, जिसका अर्थ “राजकुमारी” है। बाइबिल में 'सराह' को बाद में सारा के नाम से जाना गया। कपल ने इस नाम की स्पेलिंग को मॉर्डन टच के साथ पेश किया है जिसे- गरिमा, सौम्यता व दिव्यता का प्रतीक माना जाता है।

कियारा और सिद्धार्थ ने इस नाम में अपनी विशेष छाप जोड़ते हुए इसका स्पेलिंग “सरायाह” रखा है, जिससे यह और भी अनोखा बन गया है।

कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी। सिद्धार्थ ने फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी, जबकि कियारा ने उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाया था।

ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री ने धीरे-धीरे ऑफ-स्क्रीन प्यार का रूप ले लिया। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार और गहराता चला गया। कुछ साल डेटिंग के बाद दोनों ने 2023 में एक निजी समारोह में शादी रचाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story