Kangana Ranaut: कंगना रनौत को रास नहीं आ रही राजनीति; बोलीं- 'लोग नाली-गड्ढों की शिकायतें लेकर आते हैं'

kangana ranaut struggles in politics says people complain about drains and roads
X

कंगना रनौत ने अपने राजनीतिक करियर पर बात की।

फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने अपने राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की। उनका कहना है कि लोगों की रोजमर्रा की समस्याएं उन्हें हैरान कर रही हैं।

Kangana Ranaut: अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने लोकसभा 2024 का चुनाव जीतकर हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीत हासिल और अपने क्षेत्र में जमकर विकास कार्य में जुट गई हैं। हालांकि अभिनय से राजनीति में आने के बाद कंगना का सफर थोड़ा मुश्किल लग रहा है। ये खुद उन्होंने स्वीकार किया है कि वे अब तक राजनीति में पूरी तरह से सहज नहीं हो पाई हैं और इस काम में उन्हें वैसा आनंद नहीं मिल रहा जैसा उन्होंने सोचा था।

कंगना ने पॉलिटिक्स में आने के अनुभव किए शेयर
कंगना रनौत ने यह बातें एक यूट्यूब पॉडकास्ट 'आत्मन इन रवि' (AIR) में बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का निर्णय उन्होंने एक प्रस्ताव मिलने के बाद लिया। राजनीति को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कंगना ने कहा, "मैं इसे समझने की कोशिश कर रही हूं। अभी तक मैं यह नहीं कह सकती कि मैं इसका आनंद ले रही हूं। यह एक अलग ही प्रकार का काम है, एक तरह से सामाजिक सेवा जैसा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं लोगों की सेवा करूंगी।"

ये भी पढ़ें- 8 घंटे की शिफ्ट पर अनुराग बसु ने किया दीपिका का समर्थन, बोले - 'मैं चाहता हूं कलाकार सेट पर खुश रहें'

कंगना ने आगे कहा, "मैंने महिलाओं के अधिकारों के लिए जरूर लड़ाई लड़ी है, लेकिन वह अलग बात है। यहां तो लोग टूटे नालों और सड़कों की शिकायतें लेकर आ जाते हैं। मैं सोचती हूं कि मैं तो सांसद हूं और ये लोग पंचायत स्तर की समस्याएं लेकर आ रहे हैं। जब मैं बताती हूं कि ये राज्य सरकार का विषय है, तो लोग कहते हैं कि आपके पास पैसा है, आप अपने पैसों से करवा दो।"

प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कंगना का जवाब
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कभी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखती हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वे इसके लिए सक्षम हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अब तक बहुत ही स्वार्थी जीवन जिया है, सामाजिक सेवा कभी मेरा क्षेत्र नहीं रहा।"

मंडी से जीती थीं लोकसभा चुनाव
कंगना ने 2024 के लोकसभा चुनावों में मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों के अंतर से हराया था। जीत के ठीक एक दिन बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारने की घटना भी चर्चा में रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story