Anupama Spoiler: अनुपमा से अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेगा गौतम, कर देगा शाह परिवार को जलाकर राख

अनुपमा से अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेगा गौतम, कर देगा शाह परिवार को जलाकर राख
X
टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ माही और आर्यन की शादी की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना गौतम से तलाक मांग रही है। लेकिन असली तमाशा तो तब शुरू होगा जब अनुपमा गौतम को सबके सामने बेइज़्ज़त करेगी।

Anupama Spoiler: टेलीविजन के सबसे चर्चित शो अनुपमा में एक के बाद एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में माही और आर्यन की शादी की रस्में दिखाई जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना गौतम से तलाक मांगती है, जिसके बाद गौतम, मोटी बा और पराग आग बबूला हो जाते हैं और इसका जिम्मेदार अनुपमा को ठहराते हैं। लेकिन आने वाले एपिसोड में और भी तगड़ा ड्रामा होने वाला है। जहां अनुपमा से अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेने के लिए गौतम उसके घर को जला कर राख कर देगा।

अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि प्रार्थना मोटी बा को चुप कराते हुए कहती है कि आज सिर्फ मैं बोलूंगी और सब सुनेंगे। और कहती है कि मुझे गौतम से तलाक चाहिए बस। जिसका जिम्मेदार मोटी बा अनुपमा को ठहराती है। वहीं गौतम भी अनुपमा पर प्रार्थना को भड़काने का आरोप लगाता है। जिसके बाद अनुपमा और मोटी बा के बीच खूब कहा-सुनी होती है।

प्रार्थना के किरदार पर अंगुली उठाएगा गौतम
शो में दिखाया गया कि गौतम प्रार्थना को बचलन कहता है। इसके बाद वह प्रार्थना से कहता है कि तुम्हें मुझसे तलाक चाहिए क्योंकि तुम्हारा अंश के साथ अफेयर चल रहा है। जिसे सुन सबके होश उड़ जाते हैं। जिसके बाद गौतम अंश का गिरेबान पकड़ लेता है और दोनों में खूब कहा-सुनी देखने को मिलती है।

गौतम का गिरेबान पकड़ेगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा गौतम का गिरेबान पकड़कर कहती है कि अभी तक तो शेरनी ने सिर्फ पंजा मारा है, लेकिन अगर मेरे बच्चों की तरफ आंख उठा कर भी देखा ना तो मैं...। इतना कहकर अनुपमा गौतम को धक्का देकर चली जाती है। जिसके बाद गौतम कहता है कि मुझे तो तब मारेगी न जब तेरे अंदर जान बचेगी।

अनुपमा के घर को जलाकर राख कर देगा गौतम
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम अनुपमा से अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेने के लिए अनुपमा के घर में आग लगा देगा। जिसके बाद अनुपमा अपने घर को जलता देख पूरी तरह टूट जाएगी। वहीं शाह परिवार इसका जिम्मेदार अनुपमा को ही ठहराएगा।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story