BIGG BOSS: उपेन और सोनाली ने जीता टास्क, करिश्मा का फूटा दिपशिखा पर गुस्सा
haribhoomi.comCreated On: 8 Oct 2014 12:00 AM GMT

जहां एक ओर सभी एक-दूसरे को सही साबित करने में जुटे हुए थे वहीँ दूसरी ओर नताशा घर के सदस्यों से काफी खफा दिखी और बिग बॉस से विनती कि की उसे अपने घर जाने की अनुमति दे दी जाए। बाद में सभी घर के सदस्य करिश्मा के व्यवहार के विषय में बातचीत करते हुए दिखे। मिनिषा ने कहा - करिश्मा कभी भी टास्क को सही तरीके से नही करती है और अपना आक्रामक व्यवहार टास्क जीतने के लिए उपयोग करती रहती है।
Next Story