Vijay Deverakonda: 35वें जन्मदिन पर विजय देवरकोंडा ने अपनी 2 बड़ी फिल्मों का किया ऐलान, 'SVC 59' और 'VD14' में आएंगे नजर

Vijay Deverakonda
X
Vijay Deverakonda
साउथ स्टार विजय देवरकोंडा का आज, 9 मई को 35वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी दो नई फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है। जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी डीटेल्स

Vijay Deverakonda Birthday: विजय देवरकोंडा साउथ सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनका बोलबाला है। वह बॉलीवुड में भी फिल्म लाइगर से डेब्यू कर चुके हैं। आज, 9 मई को विजय देवरकोंडा अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। विजय के खास दिन पर उनके तमाम फैंस और इंडस्ट्री के सेलेब्स उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी आगामी दो बड़ी फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है।

विजय देवरकोंडा आगामी फिल्म 'एसवीसी 59' (SV 59) और 'वीडी 14' (VD14) में नजर आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अगले प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी है। दोनों फिल्मों के मेकर्स ने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए इन फिल्मों का पोस्टर शेयर किया है।

विजय ने शेयर किया फिल्मों का पोस्टर
विजय की फिल्म एसवीसी 59 एक पैन इंडिया फिल्म है जो तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। SV 59 फिलहाल इस फिल्म का नाम टेंपरेरी नाम है, जिसे बाद में बदला जाएगा। प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स ने इस फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है। उनके इस पोस्टर को विजय देवरकोंडा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है। इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर रवि किरण कोला डायरेक्ट कर रहे हैं। पोस्टर में लिखा है- 'खंजर मैं, खून मेरा, जंग मेरे ही साथ।'

हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म होगी VD 14
वहीं अभनेता दूसरी फिल्म VD 14 में भी नजर आएंगे। इसकी जानकारी भी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है। मैत्री मूवी मेकर्स ने विजय देवराकोंडा को बर्थडे विश करते हुए उनकी नई फिल्म VD14 का एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, "महानता लिखी नहीं जाती है, बल्कि हीरो उसे लेकर पैदा होता है, पेश है, वीडी14 द लीजेंड ऑफ द कर्स्ड लैंड।" बता दें, इस फिल्म को राहुल संकृतियन डायरेक्ट करेंगे। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो 1858 से 1878 तक के दौर पर बेस्ड होगी। पोस्टर में इसकी झलक भी देखने को मिल रही है।

फैंस ने दी बधाई
दोनों फिल्मों को लेकर विजय के फैंस एक्साइटेड हैं। फैंस उन्हें बर्थडे विश करते हुए नए प्रजोक्सट्स की बधाई दे रहे हैं। बता दें, इससे पहले विजय देवरकोंडा फिल्म 'फैमिली स्टार' में नजर आए थे। उनके साथ मृणाल टाकुर लीड रोल में थीं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story