Dhurandhar Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का परचम, 800 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का परचम, 800 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
X
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। रिलीज़ के केवल 16 दिनों में ही फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ₹785 करोड़ तक पहुंच गई है। इस प्रदर्शन के साथ ‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी सुपरहिट भारतीय फिल्मों में से एक बनने की राह पर है।

Dhurandhar Box Office Collection Day 16: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹800 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म का दबदबा बना हुआ है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है। मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और लगातार बढ़ती टिकट बिक्री के दम पर ‘धुरंधर’ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और अब इसकी नजर नए बॉक्स ऑफिस कीर्तिमानों पर टिकी है।

16 दिनों में ₹785 करोड़ की कमाई

रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 16 दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ₹785 करोड़ तक पहुंच गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार उछाल दिखाया। पहले 15 दिनों में फिल्म ने ₹483 करोड़ नेट कमाए, और तीसरे शनिवार को पिछले दिन के मुकाबले कलेक्शन में 50% की बढ़ोतरी दर्ज की। इसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन ₹516.50 करोड़ (₹619.75 करोड़ ग्रॉस) हो गया।

विदेशों में भी बजा डंका

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, Avatar: Fire and Ash की रिलीज से तीसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी रही। फिर भी, विदेशों में ‘धुरंधर’ ने करीब $18.5 मिलियन ग्रॉस की कमाई की, जो इसके ग्लोबल कलेक्शन में अहम योगदान है। इस प्रदर्शन के साथ फिल्म भारत में ₹500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सिर्फ सातवीं हिंदी फिल्म बन गई। इसकी रफ्तार जवान और स्त्री 2 जैसी फिल्मों से भी तेज रही।

2025 की सुपरहिट फिल्मों को दी टक्कर

फिल्म की प्रोडक्शन टीम अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश है। बॉक्स ऑफिस अपडेट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ जल्द ही छावा (₹807 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है और 2025 की टॉप भारतीय रिलीज कांतारा चैप्टर 1 (₹852 करोड़) को भी टक्कर दे सकती है। मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और लगातार बढ़ती टिकट बिक्री ने फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

'धुरंधर' स्टार कास्ट

रणवीर सिंह फिल्म में हमज़ा के किरदार में नजर आते हैं, जो कराची में आपराधिक और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाले भारतीय एजेंट हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन भी शामिल हैं। शुरुआती ओपनिंग सामान्य रही, लेकिन दर्शकों के पॉज़िटिव फीडबैक के बाद फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए तेजी से कमाई बढ़ाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story