Aishwarya: ऐश्वर्या राय बच्चन को देखते ही रोने लगी फैन, एक्ट्रेस ने गले लगाकर पोछे आंसू, Video viral

ऐश्वर्या राय बच्चन को देखते ही रोने लगी फैन, एक्ट्रेस ने गले लगाकर पोछे आंसू, Video viral
X

ऐश्वर्या राय बच्चन का वीडियो वायरल 

पेरिस में एक फैन ऐश्वर्या राय बच्चन को देख भावुक हो गई जिसके बाद एक्ट्रेस ने न सिर्फ उसके आंसू पोछे, बल्कि उसे गले लगाकर दिल जीत लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Aishwarya Rai Video: बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर अपने शालीन स्वभाव और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में वह पेरिस फैशन वीक में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंचीं जहां से उनका एक वीडियो काफी सुर्खियों में है। दरअसल ऐश्वर्या को देखते ही एक फैन भावुक हो गई और रोने लगी। इसके बाद एक्ट्रेस ने जो किया, वो अंदाज सबका दिल जीत रहा है।

ऐश ने फैन के पोंछे आंसू, लगाया गले

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि एक महिला फैन उन्हें देखकर भावुक होकर रोने लगी। यह देखकर ऐश्वर्या तुरंत उसके पास गईं, उसे प्यार से संभाला, बात की और गले लगाकर उसके आंसू पोंछे। इसके बाद उन्होंने फैन के साथ फोटो भी खिंचवाई।

इस छोटे से पल ने फैंस के दिल को छू लिया और सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की सादगी और इंसानियत की जमकर तारीफ हो रही है।

मां-बेटी की झलक ने बटोरी सुर्खियां

हाल ही में पेरिस में ऐश्वर्या और आराध्या को होटल के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उनका अंदाज़ किसी रेड कार्पेट से कम नहीं था। ऐश्वर्या ने स्टाइलिश ब्लेज़र पहना था जो उन्हें बॉसी लुक दे रहा था। वहीं 13 साल की आराध्या ने भी स्टाइलिश आउटफिट से सुर्खियां बटोरी थीं।

ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार 2023 में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2’ में नजर आई थीं। तब से लेकर अब तक उनके किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story