Redmi 15C 5G आया धमाकेदार लुक के साथ: बजट रेंज में बड़ा डिस्प्ले और 50MP कैमरा

Redmi 15C 5G भारत में बजट सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री कर चुका है
यह फोन Redmi 14C का अपग्रेडेड वर्जन है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है—बड़ा 6.9-इंच डिस्प्ले और 50MP डुअल कैमरा सेटअप
Redmi 15C 5G : 4GB + 128GB की कीमत 12,499 रूपये और 6GB + 128GB की कीमत  13,999 रूपये में मिल रहा है
फोन तीन कलर ऑप्शंस में पेश हुआ है—Midnight Black, Moonlight Blue और Dusk Purple
यह मॉडल Amazon और Xiaomi India Store पर आसानी से खरीदा जा सकता है  
फोन में लगा 6.9-इंच HD+ AdaptiveSync डिस्प्ले इसे अपने सेगमेंट में सबसे बड़े स्क्रीन वाले फोनों में शामिल करता है
इसका 120Hz रिफ्रेश रेट हर स्क्रॉल को और भी स्मूथ बनाता है, जबकि 240Hz टच सैंपलिंग रेट गेमिंग को ज्यादा रिस्पॉन्सिव बनाता है
डिस्प्ले TÜV Rheinland सर्टिफाइड है, यानी लंबे समय तक फोन उपयोग करने पर आंखों पर कम दबाव पड़ता है
Redmi 15C 5G फ़ोन Amazon और Xiaomi की वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है
More Stories