Realme ने लॉन्च किया GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition, देखें इसके शानदार फीचर्स
रियलमी ने हाल ही में चीन में Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition को लॉन्च किया है
फोन का लुक एकदम लग्ज़री सुपरकार जैसा है। इसमें Aston Martin Green फिनिश और सिल्वर-विंग लोगो दिया गया है
रियलमी ने इस एडिशन के लिए Aston Martin Aramco Formula One Team के साथ एक्सक्लूसिव कोलैब किया है
इस फोन के बॉक्स में मिलने वाले एक्सेसरीज़ भी बेहद खास हैं इसमें रेसिंग कार असेंबली किट, F1 कार-शेप सिम इजेक्टर पिन, दो प्रीमियम थीम केस जैसे कई मिलने वाली है
इस फोन में 6.79 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है
रियलमी ने इसमें लगाया है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो फ्लैगशिप लेवल स्पीड और एफिशिएंसी देता है
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है इसमें 50MP Ricoh GR एंटी-ग्लेयर प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 200MP टेलिफोटो सेंसर मिलता है
फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया फोटो के लिए काफी शार्प और नेचुरल रिज़ल्ट देता है
फोन में लगी है 7000mAh की पावरफुल बैटरी, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है
कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट (16GB + 1TB) में लॉन्च किया है और चीन में इसकी कीमत 5499 युआन (लगभग ₹68,000) रखी गई है