"OnePlus का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन हुआ 8000 रुपये सस्ता — यहां देखें इसके दमदार फीचर्स"

अगर आप OnePlus का नया फोन लेने की तैयारी में हैं, तो इस समय Amazon पर चल रहा ऑफर किसी सरप्राइज से कम नहीं है
OnePlus 13 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्च कीमत  69,999 रुपये थी, लेकिन Amazon पर यह अब 65,999 रूपये  में उपलब्ध है
30 नवंबर तक इस डिवाइस पर 4,000 रूपये  का फ्लैट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे कीमत और कम हो जाती है
इसके बेस प्राइस और बैंक ऑफर मिलाकर फोन लॉन्च के मुकाबले  8,000 रूपये कम में घर लाया जा सकता है
OnePlus 13 के कंपनी की तरफ से 3,299 रूपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है
अगर आपके पास पुराना फोन है, तो एक्सचेंज में इसकी कीमत को 44,200 रूपये तक घटाया जा सकता है
OnePlus 13 में 3168×1440 रेज़ोल्यूशन वाला प्रीमियम डिस्प्ले दिया गया है, जो कलर, ब्राइटनेस और स्मूदनेस के मामले में टॉप-क्लास एक्सपीरियंस देता है
इसमें फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर मिलता है, जो हेवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और लंबे समय के यूज़ में भी तेज़ परफॉर्मेंस बनाए रखता है
इसकी मजबूत बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन थोड़े समय में तेजी से चार्ज होकर लंबे समय तक साथ निभाता है
More Stories