VinFast इस साल लॉन्च कर सकती है 3 नई इलेक्ट्रिक दमदार कारें, फीचर्स भी जानदार

वियतनाम की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कार कंपनी VinFast अब भारत में लंबी पारी खेलने की तैयारी में है
प्रीमियम SUV तक सीमित रहने के बजाय कंपनी अब आम ग्राहकों के लिए भी EV विकल्प लाने जा रही है
VF6 और VF7 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs को तमिलनाडु में असेंबल कर VinFast पहले ही भारत में एंट्री कर चुकी है
VinFast का प्लान सिर्फ महंगी EV बेचने का नहीं है, सब-4 मीटर कार और फैमिली MPV तक पूरा पोर्टफोलियो तैयार करने का है
2026 की पहली तिमाही में VinFast Limo Green को लॉन्च किया जा सकता है
यह एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो फैमिली और कैब ऑपरेटर्स दोनों के लिए बनाई जा रही है
यह एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो फैमिली और कैब ऑपरेटर्स दोनों के लिए बनाई जा रही है
यह एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो फैमिली और कैब ऑपरेटर्स दोनों के लिए बनाई जा रही है
यह एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो फैमिली और कैब ऑपरेटर्स दोनों के लिए बनाई जा रही है
यह एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो फैमिली और कैब ऑपरेटर्स दोनों के लिए बनाई जा रही है
यह एक थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV होगी, जो फैमिली और कैब ऑपरेटर्स दोनों के लिए बनाई जा रही है
Limo Green में 60.1kWh की बैटरी मिलेगी, जो फ्रंट-माउंटेड मोटर के साथ करीब 450 KM की रेंज का दावा करेगी
इस इलेक्ट्रिक MPV की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है
भीड़भाड़ वाले शहरों को ध्यान में रखकर बनाई गई VinFast VF3 को 2026 की पहली छमाही में उतारा जा सकता है
Vinfast VF3 में 18.6kWh की बैटरी मिलेगी, जिससे 200 KM से ज्यादा की रेंज मिल सकती है
VF3 की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपये हो सकती है, जिससे पहली बार EV लेने वालों के लिए यह एक स्मार्ट ऑप्शन बन सकती है
VinFast का तीसरा बड़ा दांव होगा VF5, जो सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतरेगी और Tata Punch EV जैसे मॉडलों को चुनौती देगी
More Stories