50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई स्कोडा ऑक्टेविया RS, 20 मिनट में ही हो गई आउट ऑफ स्टॉक!

स्कोडा इंडिया ने अपनी आइकॉनिक परफॉर्मेंस सेडान नई Skoda Octavia RS (MY26) को भारत में फिर से लॉन्च किया है
कंपनी इस न्यू कार की कीमत 49.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है
बुकिंग विंडो खुलते ही सिर्फ 20 मिनट में ही सभी यूनिट्स बिक गईं, जो इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को दिखाता है
स्कोडा ने भारतीय बाजार में 25 साल पूरे होने की खुशी में इस कार को पेश किया है और इसकी डिलीवरी 6 नवंबर 2025 से शुरू होगी
नई Octavia RS में 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसके डिजाइन में ब्लैक्ड-आउट स्कोडा बैजिंग, स्पोर्ट्स बंपर्स और रियर स्पॉइलर, ब्लैक एग्जॉस्ट पाइप और ग्लॉसी ब्लैक एक्सटीरियर इंसर्ट्स, 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गये है
इस कार को पांच आकर्षक कलर विकल्प दिया है जो मम्बा ग्रीन, रेस ब्लू, वेलवेट रेड, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट है
नई Octavia RS में हाई-रेजॉल्यूशन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स दिए है
इस कार में 6 एयरबैग्स, ABS with EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम जैसी हाई-एंड सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है
More Stories