रेनो क्विड पर कंपनी ने दिया 65,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, देखें

रेनो इंडिया ने अपनी पॉपुलर एंट्री-लेवल हैचबैक क्विड पर जनवरी 2026 के लिए खास ऑफर की घोषणा कर दी है
इस जनवरी महीने में खरीदने पर कुल 65,000 रुपए तक के फायदे मिल सकते हैं
कंपनी 15,000 का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस, 10,000का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपए का RELIVE स्क्रैपेज बोनस दे रही है
रेनो क्विड की बेस एक्स-शोरूम कीमत 4.29 लाख रुपए से शुरू होती है, RXE MT वैरिएंट की कीमत 4.70 लाख रुपए है
क्विड में 999cc का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 68 बीएचपी पावर और 91 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है
क्विड में अब 5 डुअल-टोन कलर ब्लैक रूफ + व्हाइट बॉडी , सिल्वर बॉडी, रेड बॉडी , ब्लू बॉडी, यलो बॉडी में उपलब्ध है
RXL (O) वैरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन मीडिया NAV सिस्टम है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे किफायती टचस्क्रीन कार बनाता है
भारतीय बाजार की बढ़ती मांग को देखते हुए RXL (O) ईजी-आर AMT ऑटोमैटिक वैरिएंट पेश किया गया है
रेनो क्विड का मुकाबला सीधे मारुति ऑल्टो K10 और टाटा टियागो से है
डिस्काउंट राशि अलग-अलग शहर और डीलरशिप पर बदल सकती है, इसलिए कार खरीदने से पहले ऑफर और डील डिटेल्स जरूर चेक करें
More Stories