77 लाख रूपये  की कीमत में आई देशभक्ति की शान, सिर्फ 1000 राइडर्स के लिए बनी ये खास बाइक

इटालियन सुपरबाइक ब्रांड Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे एक्सक्लूसिव सुपरबाइक Panigale V4 Tricolore उतार दी है
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 77 लाख रुपये रखी गई है, जो इसे अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में खड़ा करती है
यह कोई आम सुपरबाइक नहीं है, Panigale V4 Tricolore को दुनियाभर में सिर्फ 1000 यूनिट्स तक सीमित रखा गया है
भारत के हिस्से में भी बेहद कम यूनिट्स आई हैं, जिससे इसकी एक्सक्लूसिव वैल्यू और बढ़ जाती है
इस बाइक की जान है इसकी ट्राइकलर पेंट स्कीम। लाल, सफेद और हरे रंग का कॉम्बिनेशन सीधे इटली के झंडे से प्रेरित है
इस शानदार लुक को मशहूर डिजाइनर Aldo Drudi ने तैयार किया है, जो बाइक को रेस-ट्रैक वाला एग्रेसिव टच देता है
इस सुपरबाइक में यूनिट नंबर वाली स्टीयरिंग प्लेट, नंबर की गई एल्यूमिनियम की, और स्टार्ट-अप पर दिखने वाला खास डैशबोर्ड एनीमेशन मिलता है
Panigale V4 Tricolore में दिए गए कार्बन फाइबर व्हील्स पहले से करीब 0.9 किलो हल्के हैं, इसका सीधा फायदा बेहतर हैंडलिंग और तेज कॉर्नरिंग में मिलता है
इसमें दिया गया है 1,103cc का V4 Desmosedici Stradale इंजन, जो 216 bhp की पावर और 122 Nm टॉर्क निकालता है
More Stories