हुंडई ने इस कार में जोड़ा एक और शानदार नया वेरिएंट, कीमत और फीचर्स

हुंडई इंडिया ने अपनी नई जनरेशन वेन्यू में एक और ऑप्शन जोड़ते हुए HX5+ वैरिएंट पेश किया है
इसमें 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ यह वैरिएंट मिड और टॉप मॉडल के बीच की कमी को पूरा करता है
इसका HX5+ उन ग्राहकों के लिए लाया गया है जो बेस से बेहतर फीचर्स चाहते हैं, लेकिन टॉप वैरिएंट का ज्यादा बजट नहीं बनाना चाहते है
इस वैरिएंट में 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है
इसमें HX5+ में रूफ रेल्स और क्वाड-बीम LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जो इसकी रोड प्रेजेंस को और स्ट्रॉन्ग बनाते हैं
इस प्राइस रेंज में LED हेडलैंप्स और बेहतर एक्सटीरियर डिटेलिंग इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अलग पहचान दिलाती है
वेन्यू में HX5+ में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर दिया गया है, जो आज के यूथ-फोकस्ड ग्राहकों को जरूर पसंद आएगा
रियर सीट पैसेंजर्स के लिए रियर विंडो सनशेड दिया गया है, जो खासकर तेज धूप और गर्म मौसम में बड़ा काम का फीचर साबित होता है
हुंडई ने HX5+ के साथ-साथ HX4 वैरिएंट को भी बेहतर बनाया है। अब इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट फीचर दिया गया है
नई जनरेशन Hyundai Venue को बाजार से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है
नवंबर 2025 में लॉन्च के बाद से अब तक इसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं
हुंडई इंडिया के एमडी और सीईओ तरुण गर्ग के मुताबिक, HX5+ वैरिएंट ग्राहकों की बदलती जरूरतों को समझते हुए तैयार किया गया है
More Stories