टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) अब CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के जरिए देश के जवानों और पूर्व सैनिकों के लिए भी उपलब्ध है। इस सुविधा के साथ, खरीदारों को वैरिएंट के हिसाब से 1.36 लाख से 1.85 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिल रही है। मारुति अर्टिगा की ‘जुड़वा बहन’ मानी जाने वाली यह 7-सीटर एमपीवी प्रीमियम डिज़ाइन, लंबा व्हीलबेस और बेहतरीन कम्फर्ट के साथ आती है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 6 एयरबैग्स, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ यह कार फैमिली और ऑफिस दोनों के लिए परफेक्ट है।