टोयोटा रुमियन खरीदें और पाएं 1.71 लाख रुपये तक की भारी बचत — पूरी जानकारी यहाँ देखे

देश में 7-सीटर MPV की मांग लगातार बढ़ रही है, इसी लिस्ट में शामिल है टोयोटा रुमियन, जिसे मारुति अर्टिगा की ‘जुड़वा बहन’ कहा जाता है
अब यह कार सिर्फ शोरूम्स में ही नहीं, बल्कि CSD (Canteen Stores Department) में भी उपलब्ध है
CSD से खरीदने पर आमतौर पर 28% GST की जगह सिर्फ 14% GST देनी होती है
देश के जवानों को लाखों रुपये की टैक्स छूट मिलती है
रुमियन S MT की CSD प्राइस 8.93 लाख (1.36 लाख की बचत) और रुमियन G AT कीCSD प्राइस 11.14 लाख (1.85 लाख की बचत) है
टोयोटा रुमियन असल में मारुति अर्टिगा का री-बैज्ड वर्जन है, दोनों कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है
टोयोटा रुमियन का लुक फ्रेश और प्रीमियम है, चौड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और ऊंचा बोनट इसे रोड पर मजबूत पहचान देते है
इसमें लंबा व्हीलबेस और पर्याप्त हेडरूम, लेगरूम तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए भी आरामदायक है
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी सुविधाएं इसे और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाती हैं
टोयोटा रुमियन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 102bhp पावर और 136Nm टॉर्क देता है
CSD पर उपलब्ध टोयोटा रुमियन देश के जवानों के लिए टैक्स में भारी बचत और परिवार के लिए स्टाइल, सेफ्टी और कम्फर्ट का सही मेल पेश करती है
और विस्तृत जानकारी के लिए अपने नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क करें।
More Stories