एडवेंचर और पावर का जबरदस्त मेल — Triumph Tracker 400 हुई लॉन्च, जानें खासियतें

ट्रायम्फ ने अपनी 400cc रेंज को और दिलचस्प बनाते हुए यूके में नई ट्रैकर 400 लॉन्च कर दी है
यह बाइक उन राइडर्स के लिए है, जो रोज़मर्रा की सवारी में भी कुछ अलग और दमदार तलाशते हैं
कम बॉडीवर्क, फ्लैट सीट लाइन और चौड़ा हैंडलबार—ये सब मिलकर इसे  बोल्ड रोड-बायस्ड बाइक बनाते हैं, जो भीड़ से अलग नजर आती है
गोल LED हेडलैंप, राउंड मिरर्स, ‘TRACKER’ लेटरिंग वाला फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर 400 की मार्किंग—हर डिटेल में ट्रायम्फ की पहचान झलकती है
ट्रैकर 400 को एल्युमिनियम सिल्वर, रेसिंग येलो और फैंटम ब्लैक में पेश किया गया है, जो इसकी स्पोर्टी पर्सनैलिटी को और निखारते हैं
इस बाइक में 398cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 42 PS पावर और 37.5 Nm टॉर्क देता है
इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है, जिससे ट्रैफिक में भी राइडिंग आसान और कंट्रोल्ड रहती है
स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS और ऑल-LED लाइटिंग—ट्रैकर 400 टेक्नोलॉजी के मामले में भी पूरी तरह अपडेटेड है
इसका 43mm USD फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सेटअप खराब सड़कों पर भी स्टेबल राइड का भरोसा देते हैं
805mm सीट हाइट, 173kg वेट और 13 लीटर फ्यूल टैंक—ये सब मिलकर इसे लॉन्ग राइड्स और डेली यूज़ दोनों के लिए फिट बनाते है
हालांकि फिलहाल यह बाइक यूके में लॉन्च हुई है, लेकिन भारत में बनकर एक्सपोर्ट हो रही ट्रैकर 400 जल्द ही इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकती है
More Stories