ट्रायम्फ ने अपनी एंट्री-लेवल 400cc रेंज को और मजबूत करते हुए यूके मार्केट में नई Triumph Tracker 400 लॉन्च कर दी है। यह बाइक फ्लैट-ट्रैक रेसिंग से प्रेरित दमदार और मिनिमलिस्ट डिजाइन के साथ आती है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों को बैलेंस करती है। गोल हेडलैंप, फ्लैट सीट लाइन, चौड़ा हैंडलबार और ऊपर की ओर उठा एग्जॉस्ट इसे एक अलग पहचान देते हैं।