मारुति अर्टिगा को सीधी चुनौती देने उतरी नई 7-सीटर MPV – जानिए पूरी खासियत

निसान मोटर इंडिया अब पुराने दौर को पीछे छोड़कर भारत में नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही है
2026 की शुरुआत में कंपनी अपनी बिल्कुल नई 7-सीटर B-MPV Nissan Gravaite लॉन्च करने वाली है
Nissan  ग्रेवाइट को खास तौर पर भारतीय परिवारों की जरूरतों को समझते हुए तैयार किया गया है
इस नई MPV में 7-सीटर सेटअप मिलेगा, जिसमें हर रो में आरामदायक स्पेस दिया जाएगा
कंपनी का फोकस ऐसे ग्राहकों पर है, जो कम बजट में ज्यादा जगह और कंफर्ट चाहते हैं
डिजाइन की बात करें तो ग्रेवाइट में निसान का ग्लोबल DNA साफ दिखाई देगा
इस MPV की खास बात यह होगी कि अपने सेगमेंट में यह इकलौती कार होगी, जिसमें हुड ब्रांडिंग और खास रियर डोर बैजिंग देखने को मिलेगी
अल्ट्रा-मॉड्यूलर सीटिंग, स्मार्ट स्टोरेज और फैमिली-फ्रेंडली लेआउट इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट बनाएगा
चाहे बच्चों के साथ स्कूल ड्रॉप हो या वीकेंड पर लॉन्ग ड्राइव – ग्रेवाइट हर सफर को आसान और आरामदायक बनाने का दावा करती है
ग्रेवाइट के बाद 2026 के मिड में प्रीमियम SUV Nissan Tecton, और 2027 की शुरुआत में नई 7-सीटर C-SUV भी लॉन्च की जाएगी
Nissan Gravaite सिर्फ एक नई 7-सीटर MPV नहीं है, बल्कि भारत में निसान के नए भरोसे और बड़े कमबैक की शुरुआत है
More Stories