WWE से निकाले जा सकते हैं ये रेसलर्स

By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |11 May 2017 4:11 PM IST
साल के इस समय में कंपनी कई रेसलरों को बाहर कर देती है।

रायनो जो सबसे कम आंके गए स्टार्स में से एक हैं। वह अब सोशल काम की ओर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। इसी साल मिशिगन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से रायनो ने चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे।
रायनो का सोशल काम को देखकर हम कह सकते हैं कि उनका भविष्य इसी में अच्छा है।