WWE से निकाले जा सकते हैं ये रेसलर्स

By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |11 May 2017 4:11 PM IST
साल के इस समय में कंपनी कई रेसलरों को बाहर कर देती है।

यंग उन रैसलर्स में से हैं जो खराब क्रिएटिव बुकिंग का शिकार हुए। यंग एक उम्दा मिडिल लेवल के रेसलर हैं। लेकिन उनके मेन इवेंट तक पहुंचने की संभावना कम है। यंग ने अभी हाल ही में अपने कंधे की सर्जरी भी कराई थी।