शर्मनाक: सोची ओलंपिक में भारत उतरेगा बिना तिरंगा के
haribhoomi.comCreated On: 7 Feb 2014 12:00 AM GMT

समूह ने बयान में लिखा, ‘प्रायोजक इस समय अपनी आर्थिक शक्तियों का इस्तेमाल इन भेदभावपूर्ण कानूनों को खत्म करने में करने में कर सकते हैं। ’ अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनकारियों की योजना ओलंपिक के प्रायोजक जैसे मैकडोनल्ड्स, कोका कोला, सैमसंग, आमेगा और वीजा क्रेडिट कार्ड को निशाना बनाने की है।
Next Story