Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स प्रेग्नेंट

सेरेना से पहले पूर्व नंबर वन- बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ने भी बच्चे को जन्म देने के लिए खेल से ब्रेक लिया था।

टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स प्रेग्नेंट
X

टेनिस सुपरस्टार सेरिना विलियम्स (35) गर्भवती हैं और अब वह पूरे साल प्रेग्नेंसी लीव पर रहेंगी। उनके प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में इसकी पुष्टि की है।

दुनिया की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में 23वां ग्रैंड स्लैम जीता है। उन्होंने वन पीस में स्नैपचैट शेयर किया है, जिसका कैप्शन है-”20 वीक”। इसका मतलब यह भी है कि इस साल जब जनवरी में उन्होंने अपनी बहन वीनस को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, उस वक्त सेरेना गर्भवती थीं।
टेनिस सुपरस्टार सेरिना विलियम्स के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में पुष्टि की है कि वो गर्भवति हैं और अब वो पूरे वर्ष प्रेग्नेंसी लीव पर रहेंगी। 35 वर्षीय सेरेना ने स्नैपचैट पोस्ट डालकर अपने फैंस के साथ ये खुशी साझा की।
इसे भा पढ़ें: IPL 10 : RCB की शानदार जीत
उल्लेखनीय है कि सेरेना ने अभी हाल ही में 23वां ग्रैंडस्लैम जीता है। अपने पोस्ट में सेरेना पीले रंग का स्विम सूट पहन कर शीशे के सामने खड़ी हैं उन्होंने अपनी इस पोस्ट का कैप्शन दिया है - '20 हफ्ते'
तस्वीर को पोस्ट करने के बाद दुनिया भर से लोगों ने सेरेना को बधाई दी। हालांकि बाद में सेरेना ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन उनके प्रवक्ता ने मीडिया के सामने इस बात की पुष्टि कर दी। आइए जानते कि इस खुशखबरी की खबर देने के बाद दुनिया क्यों दे रही है उनकी हिम्मत की दाद

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story